पाली, 13 नवम्बर 2025/ चिकित्सा विभाग की ओर से पाली जिले के तीन टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को निःशुल्क आंखों की जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।

सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति पाली के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से टोल प्लाजा गाजनगढ़, बिरामी व जाडन टोल से गुजर रहे वाहन चालकों की आंखों एवं स्वास्थ्य की जांच की गई।

गाजनगढ़ टोल पर बांगड चिकित्सालय के ऑप्टोमोलॉजिस्ट जितेंद्र कुमार, खुशबू, आशीष ने, जाडन टोल पर ईश्वर सिंह, गरिमा चौहान तथा बिरामी टोल प्लाजा पर चेतन कुमार, सरिता चौधरी, योगेश व अभिषेक के द्वारा वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा कई वाहन चालकों को चश्मे वितरित किए गए। साथ ही कई वाहन चालकों को आई ड्राप भी दी गई। उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे के निर्देशानुसार वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण 4 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर टोल कर्मचारियो के साथ आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।











