सुमेरपुर,नगरपालिका सुमेरपुर के पूर्व मनोनीत पार्षद शैतान कुमार मेघवाल ने आज जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक महोदय से मिलकर जवाई बांध रोड पर नायरा पेट्रोल पम्प के आगे रिक्को इंडस्ट्रीज एरिया के सामने मास्टर प्लान में रिजर्व जमीन पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ने व अवैध पट्टो को निरस्त करने हेतु पत्र सौंपकर तुरंत कार्यवाही करने का आग्रह किया,
पूर्व पार्षद शैतान कुमार ने बताया की इस संबंध में पूर्व में जिला कलेक्टर पाली को पत्र सौंपकर कार्यवाही हेतु निवेदन किया था लेकिन ऐसा लग रहा है की राजनैतिक संरक्षण प्राप्त प्रभावशाली भूमाफियाओं के आगे पालिका प्रशासन नतमस्तक हो चूका है,लेकिन ये लड़ाई अंतिम परिणाम तक जारी रहेगी.

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को ज्ञापन
उन्होंने पत्र में आगे बताया की उक्त भूमि मास्टर प्लान में प्लांटेशन हेतु रिजर्व है जिस पर ना तो कोई निर्माण हो सकता है और ना ही किसी प्रकार का पट्टा या एनओसी जारी हो सकती है लेकिन पालिका प्रशासन ने तमाम नियम कायदो को ताक पर रखकर वहां पट्टे जारी कर दिए व निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से होने दिया,उक्त संबंध में जिला कलेक्टर को शिकायत करने के बाद पालिका ने निर्माण बंद करवा कर एक जाँच कमेटी का गठन किया लेकिन दो तीन माह बीत जाने के बाद भी नतीजा शून्य ही है,आख़िरकार अब इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को पत्र सौंपकर कार्यवाही करने का आग्रह किया है,निदेशक महोदय ने इस संबंध में कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है,अगर वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो आगे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा,चाहे कितना ही संघर्ष करना पड़े वो इसे अंतिम परिणाम तक लेकर जायेंगे











