पाली : राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन का पशुपालन मंत्री ने किया लोकार्पण, भामाशाह की मूर्ति का अनावरण

पाली : राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन का पशुपालन मंत्री ने किया लोकार्पण, भामाशाह की मूर्ति का अनावरण

पाली में पुन:निर्मित फुटरमल गुलाबचंद कोठारी राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन का पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर पुन:निर्मित भवन का लोकार्पण किया। भारत में 536 मिलियन से अधिक पशुधन है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों की आय, भोजन और सुरक्षा के लिए पशुओं पर निर्भर है। राज्य सरकार मानव के साथ-साथ जानवरों की सेहत का भी ध्यान रख रही है।

May be an image of one or more people, flute, dais and text that says "श्रीपनी लमाई म्ासमनयमल्यी किंसंसमसबेंय्र कायरা ក្លួន शा. फुटरमत फुटमललावचंदनीकोठारी गल्ाबितंदजी कोठारी राजकीय प्रयम प्रेणा रवकित्यालय चाकत्सी लय कोसेलाय.चा तपर चिकित्समालय भवन अ्ट्प्ाटन नाकर शानिवार को मुख्य अति रामजी कमावत मकेवीनेटसत् ताजस्यान कतार) जिलाघीश- सम्पन्न सुरेश किश, भरत, मनोज, नलेश, अविनाश, संजय, संजय, अमित बिविजाल, निखिल दिवेश, ल, विनय, विनय,संजील संजील, हार्पिल, शिखर सिंव्ह, ध्ज जि्याश कसम शा. फटरमलजी बचंदजी कोढारी परिबार -कोसेलाव"

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है। इसमें न केवल पशु चिकित्सा क्षेत्र में नई भर्तियां की जा रही हैं, बल्कि चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में पाली जिले के कोसेलाव के क्रमोन्नत हुए राजकीय पशु चिकित्सालय के भवन का पुन:निर्माण इसी गांव के मूल निवासी प्रवासी राजस्थानी कोठारी परिवार द्वारा किया गया है।

May be an image of wedding and text

कहा कि आज भी प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि राजस्थान के विकास में कई तरह से योगदान दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि मुंबई में अपना व्यवसाय कर रहे कोठारी परिवार ने 50 लाख रुपए खर्च कर इस पशु चिकित्सालय भवन का पुन:निर्माण कराया है। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री ने पशुपालकों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान मंत्री श्री कुमावत ने चिकित्सालय भवन परिसर में स्थापित फुटरमल जी गुलाबचंद कोठारी की मूर्ति का अनावरण भी किया। साथ ही, मंत्री श्री कुमावत ने भवन परिसर में पौधारोपण कर श्री कोठारी शीतल जल ग्रह का भी उद्घाटन किया।

ग्रामीणों ने किया कोठारी परिवार का सम्मान सहायक निदेशक, पशुपालन, पाली श्री मनोज कुमार ने बताया कि कोसेलाव के मूल निवासी कोठारी परिवार ने ही 1983 में इस पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया था। इस पशु चिकित्सालय के प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत होने व पुराना भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण कोठारी परिवार ने पूरे भवन का पुन: निर्माण कराया है।

इस मौके पर कोसेलाव के ग्राम वासियों की ओर से भामाशाह परिवार के बाबूलाल कोठारी व ललित कोठारी का सम्मान किया गया। साथ ही, भामाशाह परिवार ने मंत्री कुमावत को भी सम्मानित किया। इस दौरान कोठारी परिवार ने पशु चिकित्सालय के लिए कम्यूटर मय प्रिंटर भी दान स्वरूप भेंट किया । साथ ही इस परिवार को सौजन्य से दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन पशुपालन मंत्री कुमावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message