अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर रामपथ पर निकाली गई झांकियों ने दर्शकों को मोहित कर लिया. इसके बाद लेजर शो और अयोध्या में 26 लाख से ज्यादा दीये जलाने का रिकॉर्ड बनाया गया

1100 ड्रोन से प्रभु श्रीराम की महिमा दिखाई गई. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 32 हजार वॉलंटियर रामनगरी को दीपों की रोशनी से रोशन करने के काम में जुटे थे

अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी पर लेजर और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है. दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते घाट के साथ, यहा दीपोत्सव मनाया जा रहा है

राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीप जलाए गए. इनमें 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्ज्वलित दीयों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है

इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या के नाम दो रिकॉर्ड बने हैं. पहला 26 लाख 17 हजार 215 दीप एक साथ जलाए गए. दूसरा सरयू तट पर 2128 अर्चक सरयू की महाआरती की गई

अयोध्या दीपोत्सव 2025 के अवसर पर पटाखों की रोशनी से जगमगा उठा

अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर ड्रोन शो किया गया. यहां दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते घाट के साथ, यहां दीपोत्सव मनाया जा रहा है

श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के दौरान रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए और दीप प्रज्ज्वलित किया











