राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाली में सुसमा अभियान सुरक्षित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (महाविद्यालय इकाई) एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह राजपुरोहित रहे, जिन्होंने छात्राओं को हेलमेट वितरित कर सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।
प्राचार्य डॉ. राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि जीवन रक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं भी हेलमेट का इस्तेमाल करें और अपने परिवार-समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी मनीष द्वारा जिम्मेदारीपूर्वक किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था और संयोजन में हिंदी साहित्य विभाग के सहायक आचार्य गोमाराम जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी मानवी शेखावत तथा मंजू देवासी सहित एनएसएस स्वयंसेवक और छात्राएं उपस्थित रहीं। इस दौरान विशेषज्ञों ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों का महत्व, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव तथा जागरूक नागरिकता की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा के संकल्प व हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर सुरक्षित सड़क परिवेश निर्माण का संकल्प लिया। महाविद्यालय प्रशासन ने ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों को समय-समय पर जारी रखने की बात कही।







