ओसियां क्षेत्र में आज सवेरे चाडी गांव मार्ग पर पंडित जी की ढाणी के पास बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और अनियंत्रित बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर जेसीबी और एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
इस बस के पलटने से 30 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है पुलिस ने बताया कि केस की जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई कारण मालूम होने के बाद की जाएगी










