नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर से महज चार किलोमीटर की दूरी पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। इसको अवैध तरीके से पिकअप में ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में विस्फोटक आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर परिवहन किया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान पिकअप के अंदर इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली कि यदि यह एक बार में ब्लास्ट हो जाता तो लगभग 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पिकअप वाहन में लोड किया गया था। पिकअप वाहन आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान छापा मारकर इससे विस्फोटक जब्त किया गया। पिकअप में भरे विस्फोटक की मात्रा को देखकर पुलिस दंग रह गई। इसके बाद पूरे विस्फोटक सामाग्री को वाहन से नीचे उतारा गया। विस्फोटकों को कार्टन में रखा गया था। पुलिस के अनुसार इसकी मात्रा इतनी अधिक है कि इससे धमाका किया जाता तो करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में असर दिखाई देता।
पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि यह जब्ती श्रीनाथजी थाना पुलिस ने नाथद्वारा के पास गश्त के दौरान की. पुलिस की टीम ने आमेट से आ रही बिना नंबरप्लेट वाले एक पिकअप वाहन को रोका. राजावत ने कहा, “तलाशी लेने पर वाहन में डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और दूसरी विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. चालक व उसका साथी विस्फोटक के परिवहन के लिए जरूरी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके.”
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिकअप में मौजूद विस्फोटक की गिनती की जा रही है। इसके बाद इसका वजन मापा जाएगा। ये भी पता किया जा रहा है कि विस्फोटक वाहन में लोड कहां से हुआ था और इसकी डिलेवरी कहां होनी थी। बरामद की गई सामाग्री का आकलन किया जा रहा है कि इसका उपयोग कहां-कहां किया जाता है। इसकी क्षमता की भी जांच कर रही है।
पूरे मामले में पिकअप चालक से पूछताछ की जा रही है। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाल रही है। फिलहाल वाहन चालक व संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।







