
Bihar Assembly Election 2025
राष्ट्रीय जनता दल ने पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले टिकट वितरण में इस बार यादव बिरादरी का प्रतिनिधित्व घटाया है, मगर फिर भी पार्टी का सारा दारोमदार अपने पुराने मुस्लिम-यादव (माई) समीकरण पर ही है। पार्टी ने अपने आधे टिकट इन्हीं दो समुदायों पर कुर्बान किए हैं। इतना ही नहीं विपक्षी महागठबंधन में भी करीब 38 फीसदी टिकट इन्हीं दो बिरादरियों के नाम किए हैं। राजद की रणनीति में एक बदलाव यह दिखा है कि पार्टी ने अपने 36 विधायकों का टिकट काट दिया है और टिकट वितरण में महिलाओं को वरीयता देने के साथ ही कुशवाहा बिरादरी पर प्यार लुटा कर जदयू के महिला वोट बैंक और ताकतवर लवकुश समीकरण में सेंध लगाने की कोशिश की है।

तेज प्रताप और मायावती के कैंडेडेट का नामांकन रद्द
रोहतास के डेहरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी धनजी कुमार का नामांकन रद्द हो गया है. इसके अलावा, तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल की प्रत्याशी सुनीता देवी का भी नामांकन रद्द हो गया है. डेहरी विधानसभा क्षेत्र के स्क्रूटनी के दौरान कुल 9 प्रत्याशियों का नामांकन कैंसिल कर दिया गाय. अब इस सीट पर मात्र 12 प्रत्याशी बचे हैं. इस बात की जानकारी डेहरी के एसडीएम निलेश कुमार ने दी है
मनोज तिवारी का महागठबंधन पर तंज
महागठबंधन पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन ‘लठबंधन’ की ओर जा चुका है. आपस में इनकी लाठियां बज रही हैं. एक दूसरे को हराने में लग रहे हैं. बिहार ने महागठबंधन को पहचान लिया. यह लोग मतलबी हैं. जब यह आपस में इतना लड़ सकते हैं तो बिहार का कैसे फायदा कर सकते हैं
71 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी और शराब जब्त
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने बिहार में 71 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं. बिहार में 2016 से शराबबंदी है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि 21 अक्टूबर तक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न एजेंसियों की समन्वित कार्रवाई के माध्यम से 71.32 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थ, आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की गई हैं. निर्वाचन आयोग ने छह अक्टूबर को घोषणा की थी कि राज्य में दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को चुनाव होंगे तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने कहा कि शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए बिहार भर में 824 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं
जेडीयू का आरजेडी पर हमला
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, “यही लोग (RJD) बिहार में 15 साल सरकार चलाए. उनका ट्रैक रिकॉर्ड देश और बिहार की जनता जानती है. इस जीवन में दोबारा सत्ता नहीं मिलेगी उन लोगों को, क्योंकि लोग उन्हें पहचानते हैं. पूरा NDA एकसाथ है. हमें पता है कि अगले 5 साल में बिहार को कहां ले जाना है. अगर नीतीश कुमार ने कहा है कि 1 करोड़ लोगों को नौकरी और रोज़गार देंगे तो इसे पूरा करना है. और लोगों (महागठबंधन) को न समस्या का पता है न बिहार से कुछ लेना देना है
कल तेजस्वी और अशोक गहलोत की मुलाकात संभव
इंडिया गठबंधन में तालमेल दुरुस्त करने और फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का हल निकालने की कवायद तेज होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत कल सुबह पटना पहुंचेंगे. तेजस्वी यादव से वो मुलाकात कर सकते हैं. इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं की भी कल बैठक हो सकती है

विधायकों के खिलाफ नाराजगी का भी रखा ख्याल
राजद के 77 विधायकों में इस बार 36 विधायक टिकट पाने में नाकाम रहे हैं। इनमें पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले 7 और एआईएमआईएम से पाला बदल कर राजद में शामिल होने वाले 4 में से 3 विधायक और पार्टी से निष्कासित तेजप्रताप यादव भी शामिल हैं। बड़ी संख्या में टिकट काट कर पार्टी ने इसके जरिए विधायकों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर नाराजगी को खत्म करने की रणनीति अपनाई है।
वाम दलों की 42 सीटों पर महज एक महिला उम्मीदवार
वाम मोर्चे में शामिल तीन दलों में महज एक महिला को मौका मिला है। 20 सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाकपा माले ने दीघा से दिव्या गौतम को उम्मीदवार बनाया है। सीपीआई (9 सीट) और माकपा (13 सीट) ने एक भी महिला को मौका नहीं दिया है। हालांकि वाम मोर्चा ने अगड़ा वर्ग के तीन और यादव बिरादरी से 8 को मौका दिया है।












