सिरोही/ पुलिस के विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान और वृत्ताधिकारी गोमाराम के नेतृत्व में आबू रोड रीको थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत की टीम ने मावल पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान एक कार (नंबर GJ 39 CA 7614) को रोका गया. कार की तलाशी में पुलिस को गुप्त बॉक्स मिले, जिनमें 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख रुपये नकद बरामद हुए, कार चालक मिमल से जब चांदी और नकदी के बारे में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका, इसके बाद पुलिस ने चांदी, नकद राशि और कार को जब्त कर लिया. मिमल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है
यह भी पढ़ें-











