बीकानेर शहर के जोशीवाड़ा और दाऊजी मंदिर क्षेत्र में देर रात दो समुदायों के बीच बैनरों को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। दोनों ओर से लगाए गए बैनरों ने माहौल को बिगाड़ दिया, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। हालात को काबू में रखने के लिए मौके पर आरएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई। तनाव बढ़ने से पहले ही कोतवाली थाने में दोनों समुदायों के मौजीज लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ सिटी श्रवणदास संत, एडीएम सिटी रमेश देव, एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी, सीओ सदर विशाल जांगीड़ सहित कई थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया कि बीकानेर की गंगा-जमुनी तहजीब को किसी भी कीमत पर आंच नहीं आने दी जाएगी।

दोनों पक्षों ने दिया शांति का भरोसा
अधिकारियों का सख्त संदेश
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने कहा कि किसी भी कीमत पर शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन की लगातार निगरानी बनी हुई है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-







