ग्रेटर नोएडा में आयोजित 9वीं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटा की महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बॉक्सिंग एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष एवं अरुंधति के पिता सुरेश चौधरी, माता सुनीता चौधरी तथा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी परिवार के सभी सदस्यों ने अरुंधति को बधाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
अरुंधति के बेसिक कोच अशोक गौतम ने बताया कि वर्तमान में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत अरुंधति ने इस चैंपियनशिप में सीमा सुरक्षा कंट्रोल बोर्ड की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान अरुंधति ने सभी मुकाबलों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मणिपुर, दूसरे में रेलवे, तीसरे में हरियाणा और फाइनल मुकाबले में ऑल इंडिया पुलिस टीम की बॉक्सर को पराजित कर खिताब जीता।







