आज 10 अक्टूबर को पूरे भारत में सुहागिनें अखंड सौभाग्य की कामना से करवा चौथ व्रत रख रही हैं. सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के दीर्घायु की प्रार्थना करेंगी. इस दिन चांद देखने की परंपरा है, इसलिए करवा चौथ के चांद का विशेष धार्मिक महत्व है
करवा चौथ का व्रत बिना कुछ आवश्यक वस्तुओं के अधूरा माना जाता है. इस दिन पूजन के लिए घी या सरसों के तेल का दीपक, मिट्टी का करवा, रोली, कुमकुम, चावल (अक्षत), चंदन, काजल, अर्घ्य देने के लिए लोटा, मिष्ठान, फल, मेवे, कपूर, शहद, धूपबत्ती, लाल और पीले फूल, कच्चा दूध, दही, शक्कर, लकड़ी की चौकी, पैसे, छन्नी और मिठाइयों की आवश्यकता होती है. ये सभी सामग्री पूजा और व्रत की परंपरा को पूर्ण बनाती हैं
- सूर्योदय से पहले संकल्प लें: अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए आज मैं निर्जला उपवास करूंगी.
- पूजा स्थल सजाएं: मिट्टी का करवा, दीपक, छलनी, चंद्रमा का चित्र या दिशा.
- शिव-पार्वती-गणेश की पूजा: दूध, फल और मिठाई से नैवेद्य अर्पित करें.
- करवा चौथ कथा सुनें: पारंपरिक कथा को दीपक के साथ 7 बार करवा घुमाकर समाप्त करें.
- चंद्रोदय के बाद: छलनी से चांद देखें, फिर पति का चेहरा देखकर जल अर्पित करें.
- व्रत खोलें: पति के हाथों से जल और मीठा ग्रहण करें
करवा चौथ 2025 पूजा मुहूर्त मून टाइम लाइव अपडेट
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष करवा चौथ के दिन चंद्रोदय 10 अक्टूबर को शाम 8:10 बजे होगा. हालांकि, विभिन्न शहरों में चंद्रमा के उदय का समय कुछ मिनटों का अंतर ले सकता है
- दिल्ली के लिए पूजा मुहूर्त 06:05 PM – 07:22 PM, चंद्रोदय समय 08:17 PM
- मुंबई के लिए पूजा मुहूर्त 06:10 PM – 07:25 PM, चंद्रोदय समय 08:43 PM
- कोलकाता के लिए पूजा मुहूर्त 05:45 PM – 07:00 PM, चंद्रोदय समय 07:55 PM
- लखनऊ के लिए पूजा मुहूर्त 05:58 PM – 07:15 PM, चंद्रोदय समय 08:09 PM
- जयपुर के लिए पूजा मुहूर्त 06:00 PM – 07:18 PM, चंद्रोदय समय 08:21 PM
- चंडीगढ़ के लिए पूजा मुहूर्त 06:02 PM – 07:20 PM, चंद्रोदय समय 08:15 PM
करवा चौथ पर कांस की सींक और करवा का महत्व
करवा चौथ के दिन माता करवा के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस पूजा में चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया जाता है और पीतल या मिट्टी के टोंटी वाले करवे का उपयोग किया जाता है. करवे की टोंटी में कांसे की सींक लगाई जाती है, जिसे शक्ति का प्रतीक माना गया है. माना जाता है कि करवा का संबंध भगवान श्री गणेश से भी जुड़ा होता है
करवा चौथ पर बन रहा शुभ योग
इस साल करवा चौथ के दिन सिद्धि योग और शिवावास योग बन रहे हैं. इसके अलावा बुधादित्य, शुक्रादित्य, कुलदीपक और नवपंचम जैसे शुभ राजयोग भी इस दिन बनेंगे, जिससे यह तिथि और भी मंगलमय मानी जा रही है हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10:54 बजे शुरू होकर 10 अक्टूबर की शाम 7:38 बजे तक रहेगी. उदया तिथि 10 अक्टूबर को होने के कारण करवा चौथ का व्रत शुक्रवार, 10 अक्टूबर को रखा जाएगा
ये भी पढ़ें:-
दिवाली से पहले सरकार का फिर तोहफा! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर
IndiGo एयरलाइन पर 20 लाख रुपये का भरकम जुर्माना, पहले भी हो चुका है एक्शन
10000 रुपये से ज्यादा निकालने पर रोक, इस बैंक पर लगी RBI की पाबंदी, कहीं आपका तो नहीं खाता?
PM मोदी ने मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन का किया उद्घाटन, 12,200 करोड़ रुपये की लागत, जानें स्टेशन, रूट और किराए के बारे में
कानपुर के मिश्री बाजार में स्कूटर में ब्लास्ट, दुर्घटना है या कोई साजिश, 8 लोग घायल, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरे







