झालरापाटन थानाधिकारी अलका बिश्नोई को महिला परिवादिया ने बताया एक व्यक्ति कई दिन से पीछा कर रहा है और उसे सामने अश्लील हरकत करता है । आरोपी आसपास नक़ाब पहन कर यह हरकत करता है । परिवादी ने लोक लज्जा के भय से मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहा तो परिवादी द्वारा दिए गए वीडियो और अन्य तथ्यों के आधार पर अलका बिश्नोई ने उस नकाबपोश मुलजिम के खिलाफ FIR दर्ज महिला थाने में कराई । अनुसंधान अधिकारी द्वारा मुलजिम सलमान ख़ान निवासी पिलखाना को गिरफ्तार किया गया |
झालरापाटन थानाधिकारी अलका बिश्नोई ने परिवादी बन कराया मुक़दमा दर्ज










