मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज दिल्ली दौरा एसएमएस अस्पताल की आगजनी की घटना के बाद स्थगित कर दिया गया. मुख्यमंत्री की दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकातें और बैठकें तय थीं लेकिन उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरा दौरा रद्द कर दिया. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज के आदेश दिए.
साथ ही उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार इस पूरी घटना की हर पहलू से जांच कराएगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो
स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
खींवसर से जयपुर के मार्ग में हूं। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के निर्देशानुसार घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस घटना में किसी भी स्तर की लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद और हृदय को व्यथित करने वाली है। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है और हर संभव सहायता व सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य सरकार की पूरी टीम सतर्क है। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और देखभाल के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया
जांच के लिए राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके सदस्य होंगे मुकेश कुमार मीणा (अतिरिक्त निदेशक, अस्पताल प्रशासन, राजमेस), चंदन सिंह मीणा (मुख्य अभियंता, राजमेस), अजय माथुर (मुख्य अभियंता, विद्युत, पीडब्ल्यूडी), आर.के. जैन (अतिरिक्त प्रधानाचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज) और नगर निगम जयपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं
यह भी पढ़ें –











