भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप देश के नाम कर लिया है एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. रोमांचक मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया. इस जीत ने भारतीयों को खुश होने का एक और बड़ा मौका दे दिया है. इसके बाद हर किसी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है इस मौके पर देश के पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने दी बधाई , सुमेरपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा. मैं कामना करता हूं कि टीम इंडिया भविष्य में भी इसी तरह अपना परचम लहराए

भारत ने नवीं बार एशिया कप का फाइनल जीता तो देशभर में जश्न शुरू हो गया. पाकिस्तान के ऊपर इस बड़ी जीत से 140 करोड़ भारतीय गदगद है. राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. इस हिसाब से इतिहास में भारत क्रिकेट टीम सबसे सफल टीम हो गई है जिसने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और अब 2025 में 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया
और पढ़ें…







