बाड़मेर जिले में चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना इलाके में एक बेहद भयानक और डरावना हादसा सामने आया, सड़क पर चलती बस में सवार एक यात्री ने गुटखा थूकने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी. इस घटना में युवक की गर्दन धड़ से उखड़ गई. यह घटना इतनी भयावह थी कि देखने वालों की रूह कांप गई
निजी ट्रेवल्स की बस धनाऊ से चौहटन की ओर जा रही थी. अलमसार गांव के पास बस में सवार रहमतुल्लाह नाम का शख्स गुटखा चबा रहा था. उसने थूकने के लिए बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही पशुपालन विभाग की मोबाइल वैन ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर से रहमतुल्लाह की गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई और वह मौके पर ही मोंत हो गई
घटना की खबर मिलते ही धनाऊ थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. चौहटन के डीएसपी जेठाराम भी टीम के साथ वहां आए. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. रहमतुल्लाह पुत्र सुलेमान खान बीसासर गांव का रहने वाला था मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया जहां पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद शव परिवार वालों को सौंपा जाएगा पुलिस का कहना है कि जांच में सभी पहलुओं को देखा जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. परिवार वाले सदमे में हैं और इलाके में मातम पसरा है











