गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इस एजेंसी ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II और टेक्निकल पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप देश की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाने का सपना देखते हैं और इंजीनियरिंग या टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकती है.
आईबी की इस भर्ती के तहत कुल 258 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीई या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है. यह डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर इंजीनियरिंग जैसे विषयों में होनी चाहिए. साथ ही, कुछ पदों के लिए स्नातकोत्तर और अन्य तय पात्रताएं भी मांगी गई हैं
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बेहद शानदार सैलरी दी जाएगी. चयन के बाद उन्हें हर महीने 44,900 से 1,42,400 तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा उन्हें सरकारी नौकरी के अन्य फायदे जैसे डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस और मेडिकल सुविधाएं भी प्राप्त होंगी
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा, जो कुल 750 अंकों का होगा. इसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा, जो 250 अंकों का होगा. अंत में उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा, जो 175 अंकों का होगा. इन सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन फीस भी कैटेगरी के अनुसार तय की गई है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200, जबकि आरक्षित वर्ग (SC/ST) के उम्मीदवारों को 100 आवेदन शुल्क देना होगा. भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा








