दिवाली का त्योहार है और हर तरफ इसकी जगमगाहट है। दीयों और लाइटों से सबके घर रोशन हो चुके हैं और पकवान भी बन रहे हैं। पर जानते हैं कि सेलेब्स कैसे दिवाली मना रहे हैं? रश्मिका मंदाना से शुभांगी अत्रे तक सबने बताया

रोशनी के इस त्योहार दिवाली पर जब आसमान जगमगाता है, तो हमारे फिल्मी सितारे भी अपने अंदाज में चमक बिखेरते हैं। आपकी और हमारी तरह जाने -माने सेलेब्स भी अपने परिवार और अपनों संग दिवाली मनाना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं, इस बार सितारे कैसे मना रहे हैं अपनी दिवाली, परिवार प्यार, पूजा और पॉजिटिविटी के साथ।

दिवाली पर ढेर सारी मिठाइयां खाना, और रोशनी सेघर को सजाना: रश्मिका मंदाना
मेरी दिवाली की सबसे बड़ी योजना है ‘थामा’ को अपने दोस्तों और परिवार के साथ थिएटर में देखना! लेकिन उससे पहले ढेर सारी मिठाइयां और रोशनी के बीच अपने घर को सजाना। मैं कड़वा जाति से संबंध रखती हूं। हमारी संस्कृति में दिवाली के मौके पर पुतरी नामक त्योहार मनाया जाता है। मुझे याद है, बचपन में हम सब एक पारिवारिक भोज के तहत एक साथ इकट्ठा होकर दिवाली मनाते। खाते-पीते और आतिशबाजी करते। हम लोग धान के खेत में सेलिब्रेट करते थे। मां हमारे लिए नए कपड़े लाती थीं और हम सब पूजा खत्म होने का इंतजार करते थे ताकि प्रसाद की मिठाइयां खा सकें। वही पल आज भी सबसे यादगार है। मैं बहुत मिस करती हूं उन दिनों को। मैं अपने माता-पिता और अपनी छोटी बहन को मैं अपनी जिंदगी की रोशनी मानती हूं। मैं अपने परिवार के बहुत करीब हूं और जब भी दिवाली जैसा फेस्टिवल हो, तो मुझे अपनी फैमिली के साथ रहना पसंद आता है। मेरा मानना है कि आपके जीवन की असली दिवाली तभी सार्थक होती है, जब आपके पाने प्यारे आपके साथ हों।














