रूड़की के कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने मुक़र्रबपुर में राज्य योजना के अंतर्गत बनने वाली आंतरिक सड़कों का फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों की सराहना की।
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि राज्य योजना के तहत करीब 88 लाख रुपये की लागत से मुक़र्रबपुर क्षेत्र में आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्य शुरू कराया गया है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और विकास को नई गति मिलेगी।
विधायक ने कहा कि कलियर विधानसभा के प्रत्येक गांव और कस्बे में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनके समाधान के लिए सतत प्रयासरत हैं।कार्यक्रम के दौरान अकरम प्रधान, रहीस अहमद, जावेद साबरी, अय्यूब, इस्तेकार प्रधान, रहीस अल्वी, दिलबाग, अमजद अली, बूंदा हसन, वरिस अहमद, मीर हसन, मोहब्बत, मुर्तजा,शरीफ अहमद, जरीफ अहमद सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।











