कोटपूतली 5 अक्टूबर 2025 / ग्राम पंचायत सरूण्ड में माधवदास जी महाराज के आश्रम में नियमित एक साल से चल रहे सत्संग कीर्तन की प्रथम वर्षगांठ आयोजित की गयी विश्व हिन्दू परिषद् नारेहडा प्रखण्ड अध्यक्ष रामनारायण विजयवर्गीय ने बताया पिछले वर्ष नवरात्रि में सत्संग कीर्तन व रामधुनी की शुरुआत ग्रामीणों के सहयोग से शुरु किया गया था जिसका शनिवार एक वर्ष सम्पूर्ण होने पर रात्रि जागरण कीर्तन हनुमान चालीसा पाठ किया गया और दिन में पंगत प्रसादी भी वितरित की गयी और कहा की यह रामधुनी व सत्सग हर रोज 1से 2 घंटे नियमित होता है और आगे भी आयोजित किया जाएगा और विजयवर्गीय ने कहा ऐसा ही सत्संग कीर्तन के साथ साथ युवाओं को नशामुक्त रहना चाहिए और धर्म,समाज, मन्दिरो की रक्षा में सहयोग करना चाहिए सत्संग में गिरिराज शर्मा, नेतराम सैनी, मुकेश, भूपेंद्र सिंह, सुभाष सैनी मेडिकल वाला, ज्ञानेंद्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें –











