डूंगरपुर इंटर एक्सचेंज के पास दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक कंटेनर एलईडी पोल से टकराकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। पलटते ही कंटेनर में आग भड़क उठी, जिससे चालक अंदर ही जिंदा जल गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामविलास मीणा ए. एस.पी. दिनेश अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। करीब एक डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग से चालक जलकर मौत हो चुकी थी।
ए. एस.पी. दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कंटेनर चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे वाहन सीधे एलईडी पोल से जा टकराया और अनियंत्रित हो कर पलट गया। कंटेनर के पलटते ही उसमें आग लग गई। भीषण आग की लपटों में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश (निवासी झांसी) के रूप में हुई है, जो कंटेनर चला रहा था। हादसे में और किसी को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर गिरे एलईडी पोल को हटाने का काम किया गया तथा पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुचारु किया।











