जयपुर में आगामी 15 जनवरी 2026 को होने वाली आर्मी डे परेड की तैयारियां जोरों पर हैं. सेना रिहर्सल कर रही हैं. इस रिहर्सल के दौरान सेना के मार्च-पास्ट, टैंक, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया. साथ ही, हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट का भी अभ्यास हुआ. रिहर्सल के दौरान सैन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती नजर आईं, जिसमें नेपाल आर्मी का बैंड भी शामिल रहा. सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए महल रोड और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था पहले से लागू कर दी गई है.
इस बार जयपुर में पहली बार आर्मी डे परेड सैन्य छावनी क्षेत्र के बाहर आयोजित की जा रही है. 15 जनवरी को मुख्य परेड महल रोड, जगतपुरा पर होगी. इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को रिहर्सल के कार्यक्रम होंगे, जिन्हें आम नागरिक भी देख सकेंगे. अनुमान है कि हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे
इस दौरान फर्स्ट डे कवर विमोचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, पारंपरिक युद्ध कलाओं का प्रदर्शन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित लाइट एंड साउंड शो प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम का खास आकर्षण रहेगा — 1000 ड्रोन का विशेष शो. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जयपुर में मौजूद रहेंगे.
परेड में लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, टैंक, मिसाइल, ड्रोन सिस्टम और सैन्य टुकड़ियों का प्रदर्शन होगा. नेपाल आर्मी बैंड की सहभागिता इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्पर्श देगी. परेड का उद्देश्य सेना और नागरिकों के बीच जुड़ाव को मजबूत करना है








