
बिहार चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आया है. SANCHAL NEWS के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 80-110 सीट दी गई हैं और महागठबंधन को 130-155 सीट दी गई हैं बिहार चुनाव में SANCHAL NEWS के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 34 प्रतिशत, महागठबंधन को 48 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत वोट दी गई हैं
बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है. यह अब तक आए एग्जिट पोल में सबसे अलग है, इस एग्जिट पोल ने बिहार महागठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाया है. जहां महागठबंधन को 13-140 सीट, एनडीए को 100-110 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का अनुमान है
बिहार चुनाव को लेकर दूसरा एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. CHANAKAYA STRATEGIES के अनुसार एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही हैं
बिहार चुनाव में Peoples Insight के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148 सीट मिल रही हैं. वहीं अगर एनडीए में पार्टी वाइज सीटों के देखा जाए तो बीजेपी को 68-72, जदयू को 55-60 सीट, लोजपा R से 9-12, हम को 1-2 और आरएलएम को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है.
इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 87-102 सीट मिलने का अनुमान है. जिसमें राजद को 65-72, कांग्रेस को 9-13, लेफ्ट को 11-14 और वीआईपी को 2-3 सीट का अनुमान है
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “एग्जिट पोल सटीक नहीं होते, ये केवल अटकलें हैं. ये संकेत देते हैं कि क्या हो सकता है, यह सोचना सही नहीं होगा कि ये सटीक हैं

बीजेपी की प्रतिक्रिया
कटिहार से बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “ये एग्जिट पोल हैरान करने वाले नहीं हैं क्योंकि हमारा मानना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 के बाद बिहार को बदला है. लोग उससे प्रभावित हैं. कई तरह की छात्रवृत्तियां दी गईं, नारी शक्ति में एक विश्वास जगाया गया. हमें बिहार के मतदाताओं पर भरोसा है. हमें अपने काम पर भरोसा है. माताएं-बहनें वोट देने के लिए अपने घरों से निकली हैं. NDA निश्चित रूप से जीत का परचम लहराएगा
एग्जिट पोल बिल्कुल गलत हैं- कांग्रेस नेता अजीत शर्मा
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने कहा, “जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती, कौन कह सकता है कि कौन जीत रहा है? यह कहना कि NDA की सरकार बन रही है, बिल्कुल गलत है. जनता फैसला करती है. बिहार का माहौल ऐसा है कि सरकार महागठबंधन की बनेगी, INDIA गठबंधन की बनेगी. इस बार बिहार का विकास होगा. एग्जिट पोल बिल्कुल गलत हैं. जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर RJD की प्रतिक्रिया
बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल में महगठबंधन का बुरा हाल है और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने का अनुमान है. इन एग्जिट पोल पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं, इस बार भी होंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की जीत बंपर होगी. जनता जीत रही है और जनता ने जो वोट दिया है ये जीत किसी भी कीमत पर होगी. बिहार जीतेगा, एनडीए सरकार के खिलाफ जनता ने वोट किया है, तेजस्वी सरकार बनाने के लिए वोट किया है, जो लोग एग्जिट पोल देखकर मुगालते में हैं उन्हें रहने दीजिए. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, जैसे सूरज का पूरब में उगना तय है वैसे ही बिहार में तेजस्वी सरकार बनना तय है. एनडीए का अर्थ है नैया डूबेगी अबकी बार, 18 को तेजस्वी का शपथग्रहण तय है. दावे तो बहुत किए गए हैं, 400 पार का नारा भी जनता ने देखा है और 14 नवंबर को बिहार इतिहास लिखने जा रहा है
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर JMM सांसद महुआ माझी की प्रतिक्रिया
JMM सांसद महुआ माझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा बिहार में जिस तरह SIR के विरुद्ध रैलियां निकल रही थी तो हमें जनसैलाब दिखा था. SIR के प्रति लोगों के मन में गुस्सा साफ दिख रहा था. चुनाव के समय कई बार ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनसे जनता गुमराह हो जाती है. कई बार जनता अपने दिमाग से नहीं बल्कि अपने दिल से काम करती है. इस बार देखना होगा कि जनता दिमाग से काम कर रही है या दिल से काम कर रही है. इस बार मतदान प्रतिशत बहुत बढ़ा है. इस बार जनता परिवर्तन चाहती है और INDIA गठबंधन की सरकार बनाना चाहती है











