चुनाव आयोग के दूसरे चरण के तहत राजस्थान, यूपी और मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में एसआईआर करवाने की घोषणा के बाद फिर बवाल शुरू हो गया है. दूसरे चरण के एसआईआर के ऐलान के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार पर एसआईआर को लेकर हमलावर हो गए हैं. मंगलवार को राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एसआईआर समेत तमात मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा सरकार पर SIR के ज़रिए राजस्थान में चुनाव टालने और वोट चोरी करने की तैयारी का आरोप लगाया

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एसआर के जरिए वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर सियासी हमला बोला है। डोटासरा ने सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने कहा- भारतीय जनता पार्टी एसआईआर के माध्यम से वोट चोरी करके सरकार बनाना चाहती है। चाहे वह पंचायती राज और नगर निकाय की स्थानीय सरकार ही क्यों न हो, जिस तरह से केंद्र में वोट चोरी करके सरकार बनाई, महाराष्ट्र, हरियाणा में बनाई। इस तरह से देश में पंचायती राज और नगर निकायों में वोट चोरी कर चुनाव जीतना चाहते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ का नारा सिर्फ पंचायत और निकाय चुनावों को टालने के लिए दिया गया है. ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ नाम की कोई चीज़ अस्तित्व में नहीं है. यह सिर्फ एक राजनीतिक बहाना है, ताकि भाजपा स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने नियंत्रण में रख सके. सरकार ने पंचायतों और निकायों को अधिकारियों के हवाले कर दिया है. अब उन निकायों को बजट का एक भी रुपया नहीं मिलेगा. सरकार ने ओबीसी आयोग को तीन महीने का समय दिया था, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. जब तक यह रिपोर्ट नहीं आती, तब तक चुनाव नहीं कराए जाएंगे. जुलाई- अगस्त से पहले ये चुनाव कराए जाने की कोई संभावना नहीं है
डोटासरा ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने पूरी कमर कस रखी है। भाजपा को पूरा जवाब दिया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 52000 में से 51000 से अधिक बीएलए बना दिए हैं। शेष भी दो दिन में बन जाएंगे। हर बूथ पर कांग्रेस पार्टी का बीएलए रहेगा। सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर लगाए जाएंगे। ऑब्जर्वर अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा की बेईमानी को रोकेंगे। एसआईआर में धांधली नहीं करने देंगे। डोटासरा जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
डोटासरा ने कहा- दो साल में इन्होंने कोई काम नहीं किया। मंत्री बेतुकी बात बोलते रहते हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर फिटनेस दिखा रहे हैं। मंत्रियों की स्थिति यह है कि कोई दस हजार रुपए कोई लेकर आता है तो उसे अंदर वाले कमरे में बैठाते हैं। कांग्रेस के निकाय प्रमुखों, प्रधानों को बीजेपी सरकार राजनीतिक दुर्भावना से हटा रहे हैं।
डोटासरा ने कहा- आरएसएस का एक ही एजेंडा है कि हिंदू मुस्लिम करो, धर्म की आड़ लेकर दुष्प्रचार करो और ऐसा शिक्षा मंत्री बनाओ जो शिक्षा की एबीसी नहीं जानता। ऐसा शिक्षा मंत्री बना दो जो शिक्षा की बात नहीं करे। आरएसएस की स्कूल विद्या भारती में ही लागू करवाकर दिखा दो।











