दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हुआ बुधवार सुबह धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गईं. देओल फैमिली को हरिद्वार में देखा गया. इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल के साथ बाकी फैमिली मेंबर्स भी मौजूद थे. धर्मेंद्र की अस्थियां सनी देओल के बेटे करण ने विसर्जित की

इसके बाद वो होटल गए और वहां से एयरपोर्ट के लिए निकल गए. इस दौरान टाइट सिक्योरिटी के अरेंजमेंट्स थे. बता दें कि मंगलवार को देओल फैमिली हरिद्वार पहुंची थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई थी
इसी बीच सनी देओल का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो पैपराजी पर गुस्सा करते दिख रहे हैं. सनी देओल पैपराजी को फटकार लगा रहे हैं. वो गुस्से में पैपराजी के पास जाते हैं. सनी कहते हैं- क्या आप लोगों ने शर्म बेच थाई है. पैसे चाहिए तुझे. कितने पैसे चाहिए तुझको. ये वीडियो हर की पौड़ी का बताया जा रहा है. सनी गुस्से में पैपराजी से कैमरा भी छीनते दिखते हैं
बता दें कि सनी देओल इससे पहले भी एक बार पैपराजी पर भड़क चुके हैं. उस वक्त पैपराजी सनी देओल के बाहर बैठे थे और धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर थी. सनी ने गुस्से में उनसे कहा था- आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. आपके घर में मां-बाप नहीं हैं क्या. आपके बच्चे हैं. और आप यहां ऐसे बस वीडियो लिए जा रहे हो.’ इसके बाद पैपराजी उनके घर के बाहर से हट गए थे








