शहर में पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत के साथ ही बाजार सज-धज कर तैयार हो गए हैं. ऐसे में कल यानी धनतेरस पर लोगों ने दिल खोल कर शॉपिंग की. शनिवार को जयपुर के बाजारों में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई जहां लोगों ने बर्तनों सहित अन्य उत्पादों की खरीदारी की कारोबारियों का कहना है कि बिक्री के लिए यह साल के सबसे व्यस्त दिनों में से एक है. शनिवार को धनतेरस की वजह से बाजार में आभूषणों, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की अच्छी खासी बिक्री हुई. सुबह से ही खरीदार शोरूमों में उमड़ पड़े
![]()
धनतेरस पर राज्य भर में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. उन्होंने कहा, ‘अकेले जयपुर में ही 5,000-6,000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ धनतेरस पर चांदी के सिक्कों और मूर्तियों की मांग ज्यादा रही जिसमें इस साल सजावटी चांदी के सामान काफी लोकप्रिय रहे. राजधानी जयपुर के साथ -साथ जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, उदयपुर और अन्य प्रमुख शहरों के बाजारों में दिन भर अच्छी-खासी खरीदारी देखी गई
वही गहनों और बर्तनों के अलावा लोगों ने धनतेरस के दिन वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी भी जमकर की. केंद्र सरकार के जरिए दी गई जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ता बेहद खुश थे, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक बाजारों में भी जमकर खरीदारी हुई, लोगों ने दुपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की खरीदारी की

इसके अलावा शहर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है. विशेष रूप से जयपुर की ‘परकोटा’ (वॉल्ड सिटी) के बाजारों में शानदार रोशनी की की गई है. त्योहार को देखते हुए यातायात और सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए हैं












