पाली, 8 नवम्बर। राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम 150 के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को आरसीलोढा स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार सांय को जिला प्रशासन ,नगर विकास न्यास,नगर निगम व शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ अतिरिक्त कलेक्टर ओम प्रभा ने किया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जिसमें अनेक स्कूलों ने देश भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया और माहौल वन्दे मातरम और देशभक्ति के जज्बों से भर गया। कार्यक्रम में पीएम श्री बलिया ,बांगड़ स्कूल,गार्जियन पब्लिक स्कूल , श्री सुल्तान (एमजीजीएस) आरसी लोढ़ा सीनियर सेकंडरी,एमएस कंवर सीनियर सेकेंडरी. गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी. स्कूल मिल एरिया पाली आदि के बच्चो ने विभिन देश भक्ति गीतों वन्दे मातरम ,माँ तुझे सलाम आदि गीतों पर प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रभा, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, डीईओ राहुल राजपुरोहित, बांगड़ स्कूल के प्रिंसिपल बसन्त परिहार,लोढा स्कूल भूपेंद्र कुमार स्टाफ व अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गणपत पनू व ललिता मूलचंदानी ने किया।











