बाली उपखंड के चामुंडेरी गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 22 नवंबर को मुख्यमंत्री सोनी सीता देवी उम्मेदमल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर आज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चामुंडेरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय परिसर,हेलीपैड स्थल और सभा स्थल का मुआयना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा और सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह ने नाना थाना अधिकारी को वाहन पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस बल की तैनाती और यातायात प्रबंधन की पूरी योजना बना ली गई है। विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, साथ ही मुख्यमंत्री के मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।











