नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवन का कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण, खिंदारा के नए भवन पर खर्च हुए 19 लाख रुपए

नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवन का कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण, खिंदारा के नए भवन पर खर्च हुए 19 लाख रुपए
पाली, 08 नवम्बर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने ग्राम पंचायत सिंदरू के गांव खिंदारा में नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवन के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष-2024-25 में क्रमोन्नत राजकीय पशु चिकित्सालय के 19 लाख रुपए की लागत से बने नए भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि पशुपालकों की मांग व जरूरतों को देखते हुए पहले खिंदारा में पशु उप केंद्र स्वीकृत कराया गया। इसके बाद उपचार के लिए आने वाले पशुओं की संख्या में निरंतर बढोतरी को देखते हुए इसे पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर इसके नए भवन निर्माण के लिए राशि भी मंजूर करवाकर कार्य पूरा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि क्रमोन्नत चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ लगाकर दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर पशुपालकों को राहत देने का कार्य किया है। कुमावत ने कहा कि आने वाले समय में आवश्यकता के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इस मौके पर जब्बर सिंह राणावत, बीडीओ सुमेरपुर प्रमोद दवे, निम्बेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगत सिंह, उप सरपंच जितेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह राजपुरोहित, पशुपालन विभाग, पाली के संयुक्त निदेशक मनोज पंवार, सिंदरू के प्रशासक नरेंद्र देवासी, रिटायर सीबीईओ परबत सिंह, मुकेश मोदी, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवत सिंह, उप सरपंच महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।
May be an image of smiling and temple
सड़क सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास
इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष-2025-26 में प्रति विधानसभा क्षेत्र 15 करोड़ योजनातर्गत एनएच-62 से खिंदारा गांव तक सड़क के सुदृढीकरण व नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया। 2.60 किमी. लंबाई तक होने वाले इस निर्माण कार्य पर 311.05 लाख रुपए की लागत आएगी। नई सरकार के गठन के उपरांत इस सड़क को प्राथमिकता देते हुए उक्त सड़क की स्वीकृति करवाई। सड़क के शुरू होने पर ग्रामीण जनों ने मंत्री कुमावत का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एईएन तनवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
May be an image of dais and text
कोसेलाव में किया सड़क निर्माण का शिलान्यास
इससे पहले कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष-2025-26 में अटल प्रगति पथ योजना के अंतर्गत दो करोड़ की लागत से 1.35 किमी. लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क कोसेलाव-हिंगोला मुख्य सड़क से क्षेमंकरी माताजी (खीमज माता) के मंदिर से होते हुए उधान के पीछे तक बनाई जाएगी। इसके तहत सीसी सड़क की चौड़ाई बढाई जाएगी। इस मौके पर सुमेरपुर बीडीओ प्रमोद दवे, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सवाई सिंह, सांडेराव के मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, कोसेलाव के प्रशासक सोनी देवी, मंडल महामंत्री मुकेश मोदी, बांकली के मंडल अध्यक्ष हड़वत सिंह, इंदर सिंह जाखोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message