झालावाड़ की ‘नशा क्वीन’ कमला बाई पर आखिरकार कानून का डंडा चल ही गया. बुधवार सुबह वन विभाग ने उपवन संरक्षक सागर पंवार के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई की. कमला बाई के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया. उसने जंगल की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया था. नोटिस देने के बाद भी उसे खाली नहीं किया तो बुलडोलजर चला दिया
सुरक्षा के मद्देनजर सीओ साइबर मनोज सोनी के नेतृत्व में घाटोली, भालता और असनावर थाने की पुलिस सहित करीब 50 जवानों की भारी फोर्स तैनात की गई थी
कमला बाई पत्नी बीरम चंद तंवर, निवासी कंवरपुरा (हाल बंजारी मोहल्ला, घाटोली) का नाम कोई साधारण नहीं है. वह पहले भी नशे के काले कारोबार में कई बार पकड़ी जा चुकी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर एक से बढ़कर एक संगीन केस दर्ज हैं.
- एफआईआर 398/2021, थाना आमेर (जयपुर): 117 ग्राम स्मैक, ₹1.54 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद.
- एफआईआर 544/2024, थाना रामनगरिया (जयपुर): 50 ग्राम स्मैक, कार RJ-CB-8853 जब्त.
- एफआईआर 244/2025, थाना घाटोली: 311 ग्राम स्मैक, बाइक RJ17-ST-2503 जब्त.
- एफआईआर 282/2025, थाना घाटोली: 5.29 ग्राम स्मैक बरामद
ये भी पढ़ें:-
बैल को बचाने के चक्कर में मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष को थैले में भरकर SMS अस्पताल भेजा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











