अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने वाला है. ऐसे में यहां चुनावी प्रचार प्रसार जोर पकड़ चुका है. जहां कांग्रेस अपनी पूरी ताकत इस सीट पर झोंकने में जुटी है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मांगरोल में भव्य रोड शो किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।
दोनों एक रथ पर सवार होकर बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार किया. वसुंधरा ने रोड शो के दौरान अपने संबोधन में मोरपाल की जीत सुनिश्चित करते हुए लोगों से कहा, अब आप लोगों को इनके पास ही आना है. अब यही आपकी समस्या सुनेंगे वसुंधरा राजे ने कहा, हम सभी समाज के साथ काम कर रहे हैं. किसी एक समाज के लिए सरकार काम नहीं कर रही है. वहीं बैरवा समाज को साधते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि यहां हमारे साथ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा हैं. जो समय निकाल कर हमारे लिए यहां आए हैं. वह खुद लोगों तक पहुंचकर बात कर रहे हैं. इसलिए बैरवा समाज हमारे साथ है. लेकिन हमें सभी समाज को एक साथ लाना है
सीएम भजनलाल शर्मा ने भी इस दौरान अपने संबोधन में वसुंधरा राजे के बयानों का समर्थन किया और कहा कि वसुंधरा राजे जो भी बोल रहीं है, वह सभी काम होगा
वसुंधरा राजे ने मतदान से पहले ही मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करते हुए कहा कि आप लोग हमेशा पुछते हैं कि समस्या लेकर कहां जाएं. तो अब आपको मोरपाल सुमन के पास जाना है. हम सभी एक साथ हैं और आपकी आवाज और शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए मोरपाल सुमन जी को यहां काम करने दिया गया है. अब सारा काम होगा क्योंकि विधायक भी आपका होगा, एमपी भी आपका है और सरकार भी आपकी ही है. इसलिए अब किसी को कहीं और नहीं जाना है











