दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर) की शाम लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में लगातार जांच जारी है. लाल किला मेट्रो स्टेशन-1 के पास खड़ी एक गाड़ी में तेज धमाका हुआ था, जिससे आसपास भीषण आग फैल गई थी. इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं. दिल्ला ब्लास्ट मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में हैरान करने वाली बात सामने आई है दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया है कि लाल किले के पास हुआ कार विस्फोट एक ‘फिदायीन’ (सुसाइड) अटैक हो सकता है

दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो इससे ब्लास्ट से संदिग्ध के मकसद का पता चलता है. जैसे ही उसे पता चला कि फरीदाबाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो गया है, उसने आत्मघाती हमले की योजना बना ली. सभी संबंधित एजेंसियां विस्फोट के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्थलों, प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक में NSG DG भी मौजूद हैं. इसमें गृह सचिव गोविंद मोहन, डायरेक्टर IB तपन डेका , दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोल्चा और डीजी NIA भी शामिल हैं. इसके अलावा, जम्मू कश्मीर के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े हैं











