झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर साबित किया है कि वह देश और दुनिया की शीर्ष वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है। आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में उदयपुर को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया। महलों, झीलों, मेवाड़ी संस्कृति और हेरिटेज प्रॉपर्टीज की अनूठी पहचान ने इसे ग्लोबल रैंकिंग में भी शीर्ष पांच डेस्टिनेशनों में शामिल रखा है। डेस्टिनेशन वेडिंग्स में राजस्थान लगातार अग्रणी रहा है। उदयपुर पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष वेडिंग लोकेशन के रूप में पहचाना जाता रहा है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान हमेशा पहली पसंद रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 70% से अधिक हेरिटेज प्रॉपर्टीज हैं, जो संस्कृति और इतिहास की जीवंत झलक पेश करती हैं। पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और नेतृत्व ने राजस्थान को वेडिंग, वेलनेस और एडवेंचर टूरिज़्म में नया मुकाम दिलाया है।
अवॉर्ड सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी.टी. भूटिया ने राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक उदयपुर सुमिता सारोच को प्रदान किया।
इस अवॉर्ड के लिए नामांकन पर्यटन और हेरिटेज विशेषज्ञों की जूरी ने तय किया, जिनमें ज्योति मायल, अनुभव सप्रा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, डॉ. नाविना जाफा, डॉ. लतिका नाथ और चेयरपर्सन अनिंदिता घोष शामिल थे। कई पैरामीटरों पर विस्तृत मूल्यांकन के बाद उदयपुर को विजेता घोषित किया गया।
उदयपुर में हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल शादियों ने इसकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी उदयपुर में उद्योगपति रामराजू मंटेना की पुत्री की शादी में शामिल हुए थे, जिससे शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई।







