झालावाड़ पुलिस विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने एवं ईमानदारी पूर्वक सेवा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 9 कांस्टेबल को सर्कल बेस्ट कांस्टेबल ऑफ़ मंथ का अवार्ड दिया जिसमे नंदलाल कानि. कामखेड़ा, शंकर लाल कानि. अकलेरा, मदनलाल कानि. भवानीमंडी, बृजेश कानि. गंगधार, राजेंद्र कानि. मंडाव, कौशलराज कानि. सुनेल, रोशन सिंह कानि. बकानी, विकेश कुमार कानि. साइबर थाना, नितेश कुमार एमओबी मौजूद रहे!
उन्हें पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य और ईमानदारी पूर्वक सेवा के लिए जिला स्तर पर सर्किल झालावाड़ से यह सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान स्थानीय कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में उनके सक्रिय योगदान के लिए दिया गया है।
रिपोर्ट – पियूष गुप्ता झालावाड










