झालावाड /रामगंजमंडी में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री 23, 24 व 25 जनवरी को राम कथा करेंगे। 22 जनवरी को बालाजी मंदिर रेलवे स्टेशन चौराहे से विशाल कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो खैराबाद तालाब पर समाप्त होगी कथा का आयोजन गुणदी फतेहपुर रीको औद्योगिक क्षेत्र में होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कथा स्थल पर मंच, पंडाल, साफ-सफाई, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

मंगलवार को एएसपी कोटा ग्रामीण रामकल्याण मीणा ने रामगंजमंडी पुलिस उप अधीक्षक और चेचट मोड़क रामगंजमंडी थाना अधिकारी के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण कर यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोजन समिति के अखलेश मेड़तवाल व नरेंद्र काला ने उन्हें पार्किंग, आवाजाही व पंडाल स्थल का अवलोकन कराया।
कथा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भक्तों के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है। अंतिम दिन बाबा बागेश्वर दिव्य दरबार लगाएंगे, साथ ही गोमाता महोत्सव का आयोजन भी होगा।इस अवसर पर भाजपा नेता नितिन शर्मा भाजपा नेता नरेन्द्र राजा भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेश काला भाजपा नेता बाबूलाल मेघवाल भाजपा नगर महामंत्री विशाल जैन युवा नेता राजकुमार धाकड़ युवा नेता अंकुर डांगी भाजपा नगर मंत्री महेश नामदेव युवा नेता धीरज पोरवाल बुद्धखान सरपंच मुकेश बैरवा सहित सभी कथा समिति के सदस्य मौजूद रहे |
रिपोर्ट आयुष गुप्ता, झालावाड







