पाली, 6 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 05 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक नालसा डाउन स्कीम-2025 के अंतर्गत साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) विक्रम सिंह भाटी द्वारा कंकु विजय कॉलेज ऑफ एजुकेशन, खैरवा रोड, पाली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नालसा द्वारा संचालित योजना “ *नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं और नशे का उन्मूलन* ” के उद्देश्यों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने एनसीबी की ई-प्रतिज्ञा “जीवन को हां कहें, नशे को ना कहें” लेने हेतु युवाओं को प्रेरित किया।

सचिव भाटी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकना है। इसके अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने, नशा पीड़ितों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने, पुनर्वास एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयामों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं उसकी पात्रता, पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा पोर्टल, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण) अधिनियम 2013, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं परिवार में उनकी भूमिका, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, बाल विवाह के दुष्परिणाम, राष्ट्रीय लोक अदालत तथा मध्यस्थता की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।
साथ ही रालसा द्वारा जारी राज्यव्यापी विशेष अभियान *“न्याय आपके द्वार – लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान”* के बारे में बताया गया। उन्होंने अवगत कराया कि इस अभियान के अंतर्गत जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित शिकायतें विहित प्रारूप अथवा सरल हस्तलिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से रालसा के समर्पित मोबाइल नंबर 9119365734 पर सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की जा सकती हैं।
इस अवसर पर निदेशक अभिषेक जैन, प्राचार्य डॉ. करण सैन, मांगीलाल तंवर, महाविद्यालय के अध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।











