जयपुर के दूदू में प्रेमी-प्रेमिका को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना में बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों पर किसी और ने नहीं, बल्कि उनके परिवार वालों ने ही पेट्रोल डालकर आग लगाई है. पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जो महिला के परिवार वाले हैं. आग की इस घटना में युवक-युवती 50 फीसदी से अधिक झुलस गए हैं और उनका एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की क़रीब रात एक से डेढ़ बजे के बीच की है. जब मौखमपुरा थाना इलाके के बाडोलाव गांव में कुछ लोगों ने एक झोपड़ी पर पेट्रोल डाल आग लगा दी. आग की इस घटना में प्रेमी और उसकी 32 वर्षीय प्रेमिका बुरी तरह से झुलस गई. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों घर के पास ही खेत पर मिल रहे थे
घटना में झुलसी महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। महिला विधवा है और रिश्ते में उनकी समधन लगती है। परिजनों के अनुसार रात को उन्हें फोन पर बताया गया कि झोपड़ी में आग लग गई है। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कैलाश नाम का युवक और महिला सोनी झुलस गए हैं। पहले कैलाश को और फिर सोनी को अस्पताल रैफर किया गया।
एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों को सुबह करीब 5 बजे अस्पताल लाया गया। पुरुष लगभग 70 प्रतिशत तक झुलस चुका है, जबकि महिला 35 प्रतिशत तक जल गई है। दोनों की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
मौखमपुरा थाना पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. FSL टीम ने भी घटनास्थल से तमाम साक्ष्य और सबूत जुटाए हैं. दूदू सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, हिरासत में लिए गए सभी लोग महिला के परिवार की तरफ़ से बताए जा रहे हैं. पुलिस युवक और युवती दोनों के ही रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है.











