केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार (10 जनवरी) को जयपुर में पुलिस अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में नव-चयनित कांस्टेबल्स को नियुक्त पत्र बांटे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की भजनलाल शर्मा की सरकार के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि 9000 कांस्टेबल्स की नियुक्ति से कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. बिना खर्च और सिफारिश के पारदर्शी तरीके से इन युवाओं की भर्ती कर उन्हें नौकरी दी गई है
अमित शाह ने कहा, ”भ्रष्टाचार के बिना प्रतिभा का सम्मान कर नौकरी दी गई है. भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद राजस्थान पुलिस में यह पहली बड़ी भर्ती है. नए कानून लागू होने से चीजें आसान हो जाएंगी.” उन्होंने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार का वादा हमारी सरकार ने राजस्थान में पूरा किया है
उन्होंने कहा, ”यहाँ से अपनी प्रशिक्षण का प्रारंभ करेंगे और राजस्थान की सेवा के लिए, राजस्थान की जनता की सुरक्षा के लिए और सुरक्षित राजस्थान के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए बाकी का समय वो यही काम में बिताएँगे
गृह मंत्री ने कहा, ”दो सालों में कुल अपराधों में लगभग लगभग चौदह प्रतिशत की कमी आई और गंभीर प्रकार के अपराध में उन्नीस प्रतिशत की कमी आई. हत्या में पच्चीस प्रतिशत, हत्या के प्रयास में उन्नीस प्रतिशत, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में दस प्रतिशत, एसटी एससी के खिलाफ अत्याचारों में अट्ठाईस प्रतिशत, डकैती में सैंतालीस प्रतिशत कमी और लूट में इक्यावन प्रतिशत कमी लाने का काम भारतीय जनता पार्टी की भजन लाल सरकार ने किया है
उन्होंने आगे कहा, ”फिर से एक बार आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, वो सभी भाइयों बहनों को उनके आगे के जीवन के लिए मैं अनंत अनंत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ और उनके परिजनों को भी बधाई देना चाहता हूँ. आपके परिवार का एक बेटा या बेटी राजस्थान को सुरक्षित करने के लिए लगा है, वो हम सबके लिए तो गौरव की बात है ही, मगर आप लोगों के लिए भी बहुत गौरव की बात है. फिर से एक बार सभी को बहुत बहुत बधाई
उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में आधे से ज्यादा मामलों में दोषियों को सजा हो रही है. कानून व्यवस्था को और मजबूत करने का काम किया जा रहा है. राजस्थान में बड़े पैमाने पर निवेश कराने का काम भी भजन लाल शर्मा की सरकार ने किया है
पेपर लीक का सिलसिला….
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ”राजस्थान में कांग्रेस राज में हो रहे पेपर लीक का सिलसिला भजनलाल सरकार में खत्म हो चुका है. भजनलाल शर्मा सरकार ने पेपर लीक बंद किया. एक हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बावजूद यहां कानून व्यवस्था काफी बेहतर है. भजनलाल की सरकार बनने के बाद अपराध की घटनाओं में 14% की कमी आई है. हर तरह के अपराधों में कमी हुई है











