अंबाला। छोटे रेलवे स्टेशनों से भी राजस्व बढ़ाने की कवायद रेलवे ने शुरु की है। इसके तहत एनएसजी श्रेणी पांच और छह के के स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए जाएंगे। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। योजना के क्रियान्वयन के लिए रेलवे ने निविदा जारी की है। इस निविदा के तहत 62 छोटे रेलवे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। इसमें हरियाणा के सात, पंजाब के 42 और हिमाचल के 13 रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। रेलवे ने पिछले 24 अक्तूबर को निविदा पत्र जारी किया है। निविदा पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथी 14 नवंबर को दोपहर दो बजे तक होगी। 14 नवंबर को ही सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निविदा जमा करवाई जा सकेगी और दोपहर 3:30 बजे के बाद निविदा खोल दी जाएगी।

अंबाला मंडल के अधीन हरियाणा के सात रेलवे स्टेशनों को इस सुविधा के तहत शामिल किया गया है। इसमें कलानौर, रायपुर हरियाणा, केसरी, दुखेड़ी, दराजपुर, बराड़ा और जगाधरी वर्कशॉप को शामिल किया गया है।







