अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स के मौके पर आज जुम्मे (26 दिसंबर) की नमाज अदा की गई. इस खास दिन पर देश-विदेश से लाखों जायरीन अजमेर पहुंचे और दरगाह में सजदा-ए-अकीदत पेश किया। नमाज के दौरान दरगाह परिसर, आसपास की गलियां, सड़कों के किनारे और यहां तक कि घरों की छतों तक पर नमाजियों की भीड़ नजर आई. हर ओर “ख्वाजा का करम” और दुआओं का माहौल दिखाई दिया. उर्स के जुम्मे को बेहद अहम माना जाता है, इसलिए जायरीन सुबह से ही नमाज की तैयारियों में जुट गए थे. लेकिन नमाज अदा करने के दौरान ही यहां भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है
आज जुमा की नमाज हुई। इसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस ने भी खास बंदोबस्त किए। नमाज के बाहर निकलते समय कुछ जायरीन गिर गए और पुलिस ने उनको भीड़ से बचाकर सकुशल निकाला। जायरीन की ओर से मजार शरीफ पर मखमली चादर, गुलाब के फूल पेश किए जा रहे है। दरगाह परिसर में हर तरफ जायरीन की भीड़ है। कायड़ विश्राम स्थली पर भी जायरीनों की भीड़ है।

भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे. कायड़ विश्राम स्थली पर वाटरप्रूफ डोम लगाया गया, ताकि मौसम की अनिश्चितता के बीच जायरीन आराम से नमाज अदा कर सकें. नमाज के लिए अलग-अलग स्थान चिह्नित किए गए और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक कैंप भी स्थापित किए गए. हालांकि, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नमाज के दौरान कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिससे जायरीनों को परेशानी हुई। इसके बावजूद प्रशासन और स्वयंसेवकों ने हालात संभाले और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा
शाम 5 बजे पेश होगी सीएम की चादर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास में दरगाह के लिए चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल को सौंपी और रवाना किया।
मेवाती ने बताया कि शुक्रवार को शाम 5 बजे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रतिनिधि मण्डल अजमेर शरीफ दरगाह में मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई चादर को पेश करेंगे और बुलन्द दरवाजे से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़ेंगे।










