अदिति राव हैदरी हमेशा ही अपने टाइमलेस क्लासिक फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर अदाकारा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने फैशन सेंस से सबका दिल जीत लिया है

वायरल तस्वीरों में अदिति राव हैदरी बला की खूबसूरत लग रही हैं. पोल्का डॉट वाले इस आउटफिट में एक्ट्रेस का निखार बिल्कुल खिल कर आ रहा है

स्ट्रेपलेस पोल्का डॉट आउटफिट में अदिति राव हैदरी ने विंटेज एलिगेंस का अदभुत उदाहरण पेश किया है. उनके लुक को देख फैंस एक बार फिर उनकी खूबसूरती के मुरीद बन गए हैं.

मिनिमल इयरिंग्स और अंगूठियों के साथ उन्होंने अपना ये लुक कंप्लीट किया. वहीं सॉफ्ट मेकअप उनके इस पूरे लुक को चार–चांद लगा रहा है. इस ओवरऑल आउटफिट में अदिति राव हैदरी का ऐसा लुक देख कोई भी उनपर लट्टू हो जाएगा एक बार फिर अदिति राव हैदरी ने साबित कर दिया कि वो एक बढ़िया कलाकार होने के साथ ही फैशन आइकन भी हैं. स्टाइल और फैशन के मामले में वो कई लोगों को मात दे सकती हैं











