नववर्ष के जश्न के दौरान मध्यप्रदेश में सड़क हादसों के मामलों में तेज उछाल देखने को मिला। 108 एंबुलेंस सेवा के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक राज्यभर में 319 मेजर सड़क दुर्घटनाएं और 83 अटैक/असॉल्ट/ट्रॉमा केस सामने आए। इसके मुकाबले 1 जनवरी 2026 को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुर्घटनाओं की संख्या घटकर 103 रही, जबकि अटैक व ट्रॉमा के 29 मामले दर्ज किए गए।
भोपाल, इंदौर, सागर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और खंडवा जैसे जिलों में हादसों की संख्या अधिक दर्ज की गई। 108 एंबुलेंस सेवा ने दोनों ही समयावधि में गंभीर घायलों और पीड़ितों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर समय पर अस्पताल पहुंचाया।
108 एंबुलेंस सेवा के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि हमारी संस्था और एंबुलेंस कर्मचारी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ हर प्रकार की इमरजेंसी में जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। एक्सीडेंट मामलों में यह सामने आया है कि हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने से मामूली दुर्घटना भी गंभीर रूप ले लेती है। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि नियमों का पालन करें और आपात स्थिति में निजी वाहन की बजाय एंबुलेंस का उपयोग करें, जहां जीवन रक्षक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद होता है।











