जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में M.A हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की सोमवार सुबह 7 से 10 बजे की पारी में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान जांच करने के लिए डिप्टी सुपरिटेडेंट राजश्री राणावत पहुंचीं। उन्होंने पूनम भाटी को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ लिया। पूनम की कॉपी चेंज कर नकल प्रकरण का मामला बनाया। सूचना मिलते ही ABVP के पदाधिकारी मामले को रफा-दफा करवाने में जुट गए। पूनम भाटी को इसी साल जनवरी में ABVP का प्रांत मंत्री बनाया गया था।
राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का कर चुकी प्रतिनिधित्व
पूनम कंवर भाटी जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली ग्राम की निवासी है। गौरतलब है कि पूनम कंवर ने वर्ष 2024 में NSS के माध्यम से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी ने पूनम भाटी को पद से हटाने की मांग की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर ने भी ABVP की प्रांत मंत्री पूनम भाटी को पद मुक्त करने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः







