फलोदी-बीकानेर नेशनल हाईवे-11 पर सड़क किनारे खड़े टेम्पो को ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हैं। फलोदी के थानाधिकारी भंवराराम ने बताया- सभी मजदूर फलोदी की बाप तहसील के सहारणपुरा गांव जा रहे थे। फलोदी से बीकानेर की तरफ जा रहे ट्रॉले ने टक्कर मार दी। टेम्पो सवार टीना (12) पुत्री राय सिंह और जगदीश (32) पुत्र रामजी की मौके पर ही मौत हो गई।
पूजा (30) पत्नी जगदीश को जोधपुर रेफर किया गया था। रास्ते में ही ओसियां के पास उसने दम तोड़ दिया। टेम्पो ड्राइवर गोपीलाल की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मोटाई, चाखू (फलोदी) का रहने वाला था। पूजा और जगदीश पति-पत्नी थे। मृतक पूजा, जगदीश, टीना और सभी घायल आलमपुर ठीकरिया, रतलाम (MP) के रहने वाले थे।

घटना के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के कोऑर्डिनेटर भंवरलाल कुमावत समेत दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से जोधपुर रेफर किया गया।
थानाधिकारी भंवराराम ने बताया- हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर भगवाना राम पुत्र देवाराम फरार है। वह पल्ली, मतोड़ा (फलोदी) का रहने वाला है। ट्रॉले और क्षतिग्रस्त टेम्पो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।







