करौली जिले में शुक्रवार को पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई. ड्यूटी पर तैनात अचानक यातायात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. मृत्तक की पहचान हेड कांस्टेबल बलराम के रुप में हुई जो कैला देवी मार्ग स्थित गदका चौकी क्षेत्र में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे
घटना को लेकर उनके साथी कांस्टेबल से बताया कि ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल बलराम की अचानक तबियत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़े. यह देख उनके साथ वहां मौजूद उनके साथी जवानों ने बिना देर किए उन्हें यातायात पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही मौत का कारण डॉक्टरो ने साइलेंट अटैक बताया. पुलिस ने हेड कांस्टेबल बलराम के परिवार में उनके मौत की सूचना पहुंचाई
घटना की सूचना मिलते ही एसपी लोकेश सोनवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस विभाग में साथी जवानों ने हेड कांस्टेबल बलराम के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है

वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वे करौली के जिला अस्पताल पहुंचने और पोस्टमार्टम की सारी कानूनी कार्रवाई पूरी की. इसके बाद हेड कांस्टेबल बलराम का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस विभाग ने कहा कि बलराम ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण त्याग दिए, जो विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है











