पाली, 5 जनवरी। नगरपालिका सोजत द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के अंतर्गत नगर को उच्च रैंकिंग दिलाने एवं नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए “सुरंगो सोजत अभियान” का शुभारंभ किया गया है। अभियान के तहत नगर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता गतिविधियाँ, जनजागरूकता कार्यक्रम, सीएंडडी वेस्ट हटाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यवाही एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए नगरपालिका द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों की टीमों का गठन किया गया है। टीमें वार्ड संख्या 01 से 40 तक दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर स्वच्छता निरीक्षण, समझाइश, फोटो एवं वीडियो दस्तावेजीकरण तथा स्वच्छ भारत पोर्टल पर अपलोडिंग का कार्य करेंगी।

अभियान के अंतर्गत नगर के प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों, चौक-चौराहों, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष सफाई व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मुख्य मार्गों से सीएंडडी वेस्ट, अवैध विज्ञापन एवं कचरा हटाया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।

नगरपालिका द्वारा 04 पुरुष एवं 04 महिला स्वच्छता चौम्पियन भी घोषित किए जाएंगे, जो स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम होगा। इसके साथ ही स्वच्छता संबंधी कार्यशालाओं एवं मेडिकल शिविरों का आयोजन कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, स्थानीय समाचार पत्रों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता फैलाई जाएगी।
नगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे “सुरंगो सोजत अभियान” में सक्रिय भागीदारी निभाएं, स्वच्छता नियमों का पालन करें एवं नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं आदर्श शहर बनाने में सहयोग करें।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अचल सिंह गुर्जर ने विभिन्न गतिविधियों में प्रभारी के रूप में युक्तियां की जिसमें सहायक अभियंता विजय सिंह चौहान, जगदीश लाल, हितेश सोनी, नागेंद्र सिंह तंवर, चंद्रशेखर श्रीमाली, नितिज्ञा सीरवी, पूनम चंद, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दिनेश उज्जवल, गोविंद चौहान सहित समस्त कार्मिक और कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।











