सुमेरपुर/ राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत पाली के सुमेरपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत कूरना में विकास रथ यात्रा कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सहभागिता की तथा आमजन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन आधारित कार्यों की जानकारी दी।

कुमावत ने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों तक पहुंचा है। कुमावत ने कहा कि विकास रथ यात्रा का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना तथा आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी के सिद्धांत पर कार्य करते हुए प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रथ यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा कर आमजन को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।











