जयपुर ( सम्पादक – प्रसून शर्मा जयपुर )| अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज सी-स्कीम ब्लॉककॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक विशाल “अरावली बचाओ रैली” का आयोजन किया गया। इस रैली में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों, युवाओं एवं पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अरावली को बचाने का संकल्प लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर “अरावली बचाओ – भविष्य बचाओ”, “हरी-भरी अरावली, सुरक्षित कल” जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता फौजदार ने कहा कि अरावली पर्वतमाला न केवल राजस्थान बल्कि पूरे उत्तर भारत के पर्यावरण के लिए जीवनरेखा है। इसके संरक्षण से भूजल स्तर, जैव विविधता और जलवायु संतुलन सुरक्षित रहेगा।

सी-स्कीम ब्लॉक के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अवैध खनन, अतिक्रमण और पर्यावरणीय क्षरण पर सख्त कार्रवाई की मांग की तथा अरावली क्षेत्र में संरक्षणात्मक नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक बनें और अरावली को बचाने के इस जनआंदोलन का हिस्सा बनें।
रैली का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ एवं महात्मा गाँधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अरावली पर्वतमाला की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।








Save Aravli