दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई, जिससे ड्राइवर कप्तान निवासी धमरेड राजगढ़ की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र ने तीन दिन पहले ही नई स्कॉर्पियों खरीदी थी। जिसे मॉडिफाई कराने के लिए दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटते समय लक्ष्मणगढ़ के पास चैनल नंबर 122 के पास तेज धमाके के साथ स्कॉर्पियो पलटती चली गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो सात बार पलटी खाकर चकनाचूर हो गई। पलटने से घायल कुल चार लोग घायल हुए हैं। घायलों के परिजन मुकुट और शक्ति ने बताया कि धर्मेंद्र पुत्र पप्पूराम जागा निवासी राजगढ़, जितेंद्र पुत्र पप्पूराम जागा वार्ड नंबर 6 निवासी राजगढ़, राकेश पुत्र जगदीश निवासी राजगढ, डेनी पुत्र पप्पूराम निवासी राजगढ़ घायल हुए हैं।
मृतक कप्तान धमरेड़ राजगढ़ का निवासी था, जो कार बाजार में काम करता है। जितेंद्र और धर्मेंद्र दोनों सगे भाई हैं। ये भी कार बाजार में काम करते हैं। डेनी और धर्मेंद्र को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है। जितेंद्र और जगदीश का अलवर में इलाज जारी है। मृतक के शव को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।









