झालावाड़/ (रिपोट- आयुष गुप्ता ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झालावाड़ इकाई द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिषद द्वारा किए गए इस आयोजन ने पूरे कॉलेज में ऊर्जा और जोश का माहौल बना दिया।
प्रवास पर आए कुलदीप सिंह झाला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और आयोजन को आगे बढ़ाया।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियांशु पाटीदार के नेतृत्व में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने ज्ञान व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इसके बाद नगर मंत्री हर्षित जैन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सामाजिक समरसता पर प्रभावशाली और प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा सामाजिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और विद्यार्थी हित के लिए कार्यरत रहती है।कुलदीप सिंह झाला ने बाद में अपने प्रेरक विचार प्रस्तुत करते हुए युवाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और समरसता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर शिखर सिंह, अजय बैरवा,विकास मेहर, कुणाल कुशवाहा , हुकुम राज सुमन सहित कई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों ने भी इस आयोजन की जमकर सराहना की।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता, एकता और समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।












Thank you 🙏